Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला का पामगढ़ हॉस्पिटल पूरी तरह से क्लीन हो चूका है, गुरुवार को हॉस्पिटल के हर एक कोने को सेनेट्रॉइज़ किया गया | साथ ही साफ सफाई भी की गई |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ के BMO डॉक्टर सौरभ यादव ने बताया की पिछले कुछ महीनों से लगातार हॉस्पिटल में मरीज़ व मजदूर आ रहे थे| जिसमें कुछ संक्रमित मरीज़ थे | जिसकी वजह से हॉस्पिटल परिक्षेत्र में वायरस फैलने की संभावना बढ़ सकती है | इसे रोकने के लिए गुरुवार को हॉस्पिटल को पूरी तरह सेनेट्रॉइज़ और साफ-सफाई करने का निर्णय लिया गया | उसी के तहत हॉस्पिटल के मुख्य द्वार को बेरिकेट किया गया | जिससे भीड़ एक साथ हॉस्पिटल में प्रवेश न कर सके | मरीज़ एक-एक करके पैदल हॉस्पिटल पहुंचने की ब्यवस्था बनाई गई | हॉस्पिटल में हो रहे अनावश्यक भीड़ को रोकने के लिए बेरिकेट लगाए गए थे | इमरजेंसी वाहनों के लिए हॉस्पिटल का पीछे वाला गेट खोला गया था |
डॉक्टर यादव ने बताया की अब हॉस्पिटल पूरी तरह से क्लीन हो चूका है | चारो तरफ साफ सफाई किया गया है | जिससे हॉस्पिटल में आने वाले मरीज़ो के साथ-साथ यहाँ काम करने वाले डॉक्टर, नर्स के साथ अन्य कर्मचारी भी सुरक्षित रह सके |