Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के मुलमुला पुलिस ने 28 मई की देर रात को गुटखा, तम्बाखू से भरे एक ट्रक को जब्त था | ट्रक में भरे गुटखा की कीमत 30 लाख रुपए के आस-पास आकि गई | इसके आरोपी को आज न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है | बिलासपुर से रायगढ़ के लिए ट्रक में भर कर पान मसाला, गुटखा व तंबाकू ले जाते हुए एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मुलमुला के अपराध क्र. 112.113 /20 धारा 420 .188. 34 के आरोपी देवकुमार सिदार पिता मोहर साय उमर 47 वर्ष सा. पाकर लैलूगा रायगढ ।दिलीप कुमार उफँ सोनू तिवारीउमर 28 वर्ष सा. अज्ञेय नगर सिवील लाईन बिलासपुर निमँल सिह तुरीपारा रायगढ को दिनांक 11.6.2020 को 23 बजे गिरफ्तार किया गया था आज jmfc पामगढ न्यायालय मे पेश किया गया जहा जमानत याचिका पेश किये निरस्त होने पर तीनो आरोपी को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया ।
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/gutakha-japt/