कुकर में अटक गया बच्चे का सिर, फिर देखें क्या हुआ 

Johar36garh (Web Desk)| कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश के सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं. शिक्षण संस्थानों के बंद होने की वजह से बच्चे घर की चार दीवारी में रहने को मजबूर हैं. इन हालातों में बच्चे घर को ही स्कूल, प्ले ग्राउंड, पार्क सब कुछ समझ रहे हैं, लेकिन कई बार खेल-खेल में बच्चे ऐसी हरकत कर देते हैं, जिससे उनकी जान जोखिम में आ जाती है. ऐसा ही वाकया गुजरात (Gujarat) के भावनगर (Bhavnagar) में देखने को मिला है.

भावनगर में बच्चा परिवार के कुछ सदस्यों के साथ लुका छुपी खेल (Hide and seek) रहा था. लुका छुपी खेलने के दौरान बच्चे ने खुद को परिवार के बाकी सदस्यों से छुपाने के लिए अपना सिर कुकर से ढकने की कोशिश की. लेकिन उसका सिर कुकर में फंस गया. सिर से कुकर हटाने की बच्चे ने कई बार कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. जब बच्चे ने काफी देर तक कोई जवाब नहीं दिया तो परिवार के सदस्यों ने उसे खोजा.

बच्चे के सिर कुकर में अटका देख परिवार के सदस्य चौंक गए और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों से काफी मशक्कत के बाद बच्चे के सिर से कुकर को काटकर निकाला. फिलहाल बच्चे की हालात पहले से ठीक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने बच्चे की जांच कर उसे घर वापस भेज दिया है.
कुकर में अटक गया बच्चे का सिर, फिर देखें क्या हुआ 

Join WhatsApp

Join Now