प्रेमी युगल ने पानी टंकी में लगाई छलांग, पानी नहीं होने से आई सामान्य चोटे 

Johar36garh (Web Desk)| रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर क्षेत्र में बीती रात एक युगल प्रेमी जोड़े ने पानी टंकी में छलांग लगा दी |  किन्तु टंकी में पानी नहीं था दोनों को मामूली चोटे आई |  पुलिस और दमकल विभाग ने रेस्क्यू कर दोनों को बहार निकला |

रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर क्षेत्र के डीएफओ ऑफिस के पास चक्रधर क्लब के सामने पानी टंकी एक प्रेमी युगल ने छलांग लगा दी। राहत की बात यह रही की पानी टंकी में पानी ही नहीं थी। मामले की सूचना मिलते ही चक्रधर नगर थाना प्रभारी  विवेक पाटले  और दमकल कर्मी मौके पर तत्काल पहुंच गये और दोनों को सकुशल पानी टंकी से बाहर निकाल लिया। दोनों युवक युवती को सामान्य चोटें आई है जिन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया है।

इस संबंध में चक्रधर नगर टीआई विवेक पाटले ने बताया कि युवक का नाम योगेश प्रधान पिता अंजनी प्रधान उम्र 21 वर्ष साकिन सिंचाई कॉलोनी रूम नंबर G1 दक्षिण चक्रधर नगर है वहीं 21 वर्षीय युवती तमनार थाना क्षेत्र की रहने वाली बताया जा रहा है। पुलिस दोनों प्रेमी युगल को अस्पताल में भर्ती कराया दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

See also  बलरामपुर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या