जमीन विवाद में हुई थी बीजेपी नेता की हत्या, 2 गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में  किसान मोर्चा का मंडल अध्यक्ष रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे । मंगलवार सुबह बीजेपी नेता की टुकड़ों में लाश मिली थी। इस मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया था।

वहीं पुलिस ने पूरे मामले से पर्दा उठा दिया है। चांदनी थाना के पासल गांव की इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता की हत्या जमीन विवाद में की गई थी। जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी पिता-पुत्र ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पहले शिवचरण काशी को गोली मारी थी, इसके बाद हथियार से धड़ को अलग  कर दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक प्रदर्शन: जश्न में डूबा साय कैबिनेट, मुख्यमंत्री ने बांटी मिठाई