Johar36garh (Web Desk)| बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है। सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुजफ्फरपुर सदर थाने के पताही निवासी कुंदन कुमार ने शनिवार को सीजेएम कोर्ट में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर परिवाद दर्ज कराया है। कोर्ट ने इसपर सुनवाई के लिए 24 जून की तिथि तय की है।
कुंदन ने आरोप लगाया है कि अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने साजिश के तहत सुशांत को अपने प्रेमजाल में फंसाया। सुशांत उसपर विश्वास करने लगे। इसके बाद वह सुशांत का आर्थिक व मानसिक शोषण करने लगी। सुशांत की मदद से उसे फिल्मी करियर में कामयाबी मिलने लगी। कुंदन ने अपने परिवार में कहा है कि उद्देश्य पूरा होने पर रिया चक्रवर्ती सुशांत से किनारा करने लगी और उसने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया। रिया के व्यवहार से सदमा लगने पर अभिनेता ने मुम्बई स्थित अपने आवास पर आत्महत्या कर ली।