जांजगीर में फिर 21 संक्रमित मरीज़, छत्तीसगढ़ में आज 139 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में आज 139 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसके साथ हर प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 841 हो गई है।

जांजगीर में फिर 21 संक्रमित मरीज़ मिले|

जगीर-चाम्पा. जिले में फिर मिले 21 कोरोना पाजिटिव मरीज, नवागढ़, डभरा, अकलतरा, पामगढ़ ब्लाक के हैं मरीज, मरीजों में 1 बालक, 6 महिला और 14 पुरुष,

जिले में कुल मरीज हुए 226, एक्टिव 139

अकलतरा ब्लाक –
तागा – 5
अमोरा – 3
नवापारा -1
कोटमीसोनार – 1

पामगढ़ ब्लाक –
केसला – 3

डभरा – 3

नवागढ़ – 5

 

मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कुल 139 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 53 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। आज मिले मरीजों में कोरबा- 39, रायपुर- 17, बलौदाबाजार- 17, राजनांदगांव- 14, गरियाबंद- 4, रायगढ़,कांकेर, बेमेतरा – 2, दुर्ग- 3 और सरगुजा , बलरामपुर – 1 संक्रमित शामिल हैं।

See also  जांजगीर में  25 आरोपियों को आजीवन कारावास की मिली सजा, जाने क्या है पूरा मामला