मनमाफिक सब्जी नहीं मिलने पर पत्नी की हत्या, फरार पति गिरफ्तार 

Johar36garh (Web Desk)| कोंडागांव जिले थाना विश्रामपुरी पुलिस ने जुलाई 2018 ग्राम सलना कुमरपारा में हुई हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। घटना 25 जुलाई 2018 की है। आरोपी चन्द्रहास नेताम ने पत्नी सतबती को अण्ड़ा सब्जी नहीं बनाने की बात पर उत्तेजित होकर घर में रखे मिट्टी तेल को अपनी पत्नी सतबती के उपर डालकर माचिस से आग लगा दिया था, जिसकी ईलाज दौरान मृत्यु हो गई थी। इसके बाद से आरोपी फरार था। घटना के बाद विश्रामपुरी पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुटी थी। इसके लिए मुखबिर लगाया गया और अभियान स्तर पर तलाश चालू की गई। 27 जून को बोराई थाना क्षेत्र के ग्राम घुटकेल में आरोपी के उपस्थित होने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विश्रामपुरी भापेन्द्र साहू के नेतृत्व में थाना स्टाफ की टीम रवाना हुई और थाना बोराई के ग्राम घुटकेल में आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड़ में भेजा।

See also  CG : झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, डॉक्टरों की निगरानी में बच्ची, खतरे से बाहर