छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

Johar36garh (Web Desk)|28 जून, रविवार को देश के सौ से अधिक शहरों में बारिश की संभावना है। स्‍कायमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक 6 राज्‍यों के 130 शहरों में कहीं तेज हवाएं चलेंगी तो कहीं हवाओं के साथ ही मध्‍यम से तेज बारिश देखने को मिल सकती है। हालांकि यह बारिश फसलों के लिए मुफीद है। अगले 24 घंटों के दौरान छत्‍तीसगढ़, बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने या तेज़ बौछारें पड़ने की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान झारखंड, रायलसीमा, दक्षिणी-तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, पंजाब और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड, हरियाणा के कुछ हिस्सों, दक्षिणी गुजरात और मध्य प्रदेश के पश्चिमी भागों में हल्की बारिश के साथ कहीं-कहीं मध्यम वर्षा हो सकती है।इन शहरों की सूची को देखकर जानिये देश भर में रविवार को कैसा मौसम रहेगा।

See also  CG : अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी ठोकर, पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, बच्चे की हालत गंभीर 

छत्‍तीसगढ़

– यहां बालोद, बलौदा बाजार, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, उत्तर और दक्षिण बस्तर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर – चंपा, जशपुर, कोंडागांव, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर, सर्गुजा आदि जिलों में तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है।