छत्तीसगढ़ में नहीं चाहिए विकास दुबे जैसा कोई अपराधी, करें सख्त कार्यवाही : डीजीपी डीएम अवस्थी

Johar36garh (Web Desk)|डीजीपी डीएम अवस्थी ने राज्य के सभी एसपी को दो टूक कहा है कि वे गुंडे-बदमाश और हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जिससे उत्तरप्रदेश के विकास दुबे जैसा कोई अपराधी यहां न बन पाए। डीजीपी ने लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए रायगढ़ पुलिस की पीठ थपथपाई है। पुलिस ने 10 घंटे में ही आरोपियों को पकड़ लिया।
डीजीपी अवस्थी सभी एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात कर रहे हैं। उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने साफ तौर पर कहा है कि यहां कानपुर जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। साथ ही, लोगों की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने कहा है। इसी तरह चिटफंड कंपनी के संचालकों को जेल भेजकर उनकी संपत्ति कुर्क करने का आदेश दिया है। सरकार की मंशा के अनुरूप एजेंटों से केस वापस लेने के निर्देश दिए हैं।

See also  मुख्यमंत्री सोरेन ने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर निशाना साधा, कहा- वे मुर्गी चोरी जैसी घटनाओं की जांच करने में व्यस्त