Johar36garh (Web Desk)|नारायणपुर में जंगली मशरूम प्रजाति का जहरीला बोड़ा सब्जी खाने से मां-बेटी की मौत का मामला सामने आया है। वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोण्डागांव, नारायणपुर की सरहद पर मर्दापाल थाना क्षेत्र के पहुंच विहीन ग्राम कड़ेनार में एक ग्रामीण परिवार के घर बोड़ा की सब्जी बनी थी। इस परिवार के 7 सदस्यों ने सब्जी खाई थी। इसे खाने के एक डेढ़ घंटे बाद मां-बेटी और बुआ को देर रात तेज पेट दर्द शुरू हुआ। इन तीनों को बाइक से कैंप तक लाया गया। सुबह इन्हें अस्पताल ले जाने 108 एंबुलेंस को बुलाया गया। तब तक कमलदेई 50 वर्ष (मां) की मौत हो गई, वहीं सहादेई (बेटी 15) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि रसायवति (बुआ 50) का इलाज जारी है। मौत का कारण जहरीला बोड़ा को ही माना जा रहा है।