कवर्धा में 71 लाख की लूट के कुछ आरोपी पकड़ाए

Johar36garh (Web Desk)| कवर्धा में राइस मिल के मुंशियों से 71 लाख  57000  की लूट मामले के कुछ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों की मानें तो अब तक 49 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

एक आरोपी के घर से  9 लाख  50  हजार रुपए की राशि भी जब्त की गई है। यह राशि आरोपी ने अपने घर की वाशिंग मशीन में छिपाकर रखी थी। कवर्धा )के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने इस लूट  मामले के कुछ आरोपियों के पकड़े (accused arrest) जाने की पुष्टि की है।

उन्होंने यह भी बताया है कि आरोपी के पास से 9 लाख 50 हजार रुपए मिले हैं। ध्रुव ने कहा कि अभी इस मामले के और लिंक को लेकर जांच जारी है। पुलिस आरोिपयों की तलाश में जुटी हुई है।

उल्लेखनीय है कि पांडातराई थाना अंतर्गत गुरुवार को राइस मिलर के वर्कर से 71 लाख 57 हजार की लूट हुई थी। लूट के बाद पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर जांच कर रही है ।

See also  छत्तीसगढ़ के ग्राम कोरई में अब हर घर में नल से मिलेगा जल, नल-जल योजना ने दी बड़ी राहत

बता दें कि राइस मिल (rice mill) के दाे मुंशियों को राइस मिल के मािलक ने 71 लाख 57 हजार रुपए की राशि सौंपकर इसे बिलासपुर के किसी व्यापारी को देने के लिए भेजा था, लेकिन पांडातराई थानांतर्गत जंगलपुर में अज्ञात बदमाशों ने दोनों की आंख में मिर्च डालकर व उन पर कट्‌टा तानकर उक्त राशि लूट ली थी और मौके से फरार हो गए थे।

 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/kabirdhaam-me/