Johar36garh (Web Desk)| दुर्ग शास.उ.मा.शाला अंजोरा (ख)दुर्ग के व्याख्याता-जीवविज्ञान व शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संयोजक डॉ शिवनारायण देवांगन “आस” * को निरंतर साहित्य सेवा एवं सतत् साहित्य संकलन,, संपादन व प्रकाशन के लिए राज रचना कला एवं साहित्य समिति रायपुर द्वारा *राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान 2020 से सम्मानित किया गया ।
डॉ “आस”विगत दिनों ऋतंभरा साहित्यिक मंच कुम्हारी द्वारा महादेवी वर्मा अलंकरण से सम्मानित हुआ राज रचना कला व साहित्यिक मंच रायपुर द्वारा पर्यावरण संरक्षण सम्मान, देवांगन समाज दुर्ग द्वारा विशेष प्रतिभा सम्मान, आईं.सी.आई.सी.आई बैंक अंजोरा द्वारा शिक्षक सम्मान सहित आचार्य उपाधि,काव्य गौरव, काव्य दूत,साहित्य शिरोमणि सम्मान, बीसवीं शताब्दी रत्न, साहित्य रत्न, समाज के गौरव, नवोदित साहित्यकार सम्मान, विद्या-वाचस्पति उपाधि, उत्कृष्ट संपादक सम्मान, काव्य भूषण सम्मान, आर्दश शिक्षक सम्मान सहित कई सम्मान प्राप्त हो चुका है । देवांगन दिव्यांग होते हुए भी सामाजिक , सांस्कृतिक , कला, साहित्य, शिक्षण, संयोजन, संचालन के क्षेत्र में अपना अलग पहचान रखते हैं ।
आस जी वर्तमान में संयोजक-शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़,संयोजक-दुर्ग जिला दिव्यांग संघ, सचिव-छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ दुर्ग जिला, सचिव- देवांगन शिक्षण समिति , संयोजक-बहुआयामी संस्था “प्रेरणा” महासचिव-छत्तीसगढ़ निशःक्त शिक्षक कल्याण मंच, अध्यक्ष-शिक्षक साहित्यकार मंच सहित कई संस्था में योगदान दे रहे हैं ।