जांजगीर में 88 लाख की ठगी में फरार 2 आरोपी गिरफ्तार, 5 आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी VIDEO

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में  रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 88 लाख की ठगी करने वाले फरार 2 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपी के नाम अमरदास मानिकपुरी ( कचन्दा, जैजैपुर ) और रामलाल जाटवर ( हरदीडीह, जैजैपुर ) हैं. हसौद थाना के इस मामले में 5 आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है|

हसौद थाना प्रभारी परमेश्वर तिलकवार ( प्रशिक्षु डीएसपी ) ने बताया कि मरघटी गांव के अशोक कश्यप ने 1 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच की थी और उसके बाद 88 लाख ठगी के मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी. इस मामले के फरार 2 अन्य आरोपियों अमरदास मानिकपुरी और रामलाल जाटवर को गिरफ्तार किया गया.

 

See also  स्मार्ट मीटर लगेगा पूरे छत्तीसगढ़ में, मनेंद्रगढ़ में हुई शुरुआत