कोरबा में नौकरी लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)|निजी अस्पताल में रोजगार देने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के मामले में उरगा पुलिस ने मुख्य आरोपी चन्द्रशेखर पांडेय को उत्तरप्रदेश के जौनपुर स्थित माहुल से गिरफ्तार कर लिया है। नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेज उरगा में 970 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला गया था। रोजगार के लिए कई लोगों ने आवेदन किया था और भारी भरकम पैसे देकर नौकरी हासिल की थी। नौकरी लगने के बाद उनसे काम तो लिया लेकिन वेतन नहीं दिया। लिहाज लोगों ने पुलिस से शिकायत की। जांच में पाया गया कि अस्पताल फर्जी है। अपराध कायम कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने कार्य शुरू किया लेकिन वे फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने पहले ही अस्पताल के चेयरपर्सन को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने ठगी का शिकार हुए लोगों से सामने आने की अपील की है।

See also  कांकेर जिले में शिक्षकों की कमी से नाराज छात्रों ने नेशनल हाईवे किया जाम