Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के बनाहील-पकरिया मार्ग में वन विभाग के ट्रक की चपेट में आए युवक की गुरुवार को बिलासपुर के निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई| उसका अंतिम संस्कार बनाहील में किया गया | जबकि इस घटना में दूसरे घायल का ईलाज जारी है| 
आपको बता दें की मंगलवार की शाम रामप्रसाद ओगरे निवासी बनाहील उम्र 45 वर्ष और मनचीता मेहर पकरिया निवासी मोपेट से किसी काम से पकरिया जा रहा था| वे बनहिल और पकरिया जंगल के बीच में पहुंचे थे की वन विभाग की बांस से भरी ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया | जिससे 2 को गंभीर चोट आई थी | दोनों की स्थिति देखते हुए पामगढ़ हॉस्पिटल से उसे बिलासपुर रिफर कर दिया था | रामप्रसाद ओगरे को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था | जहाँ रामप्रसाद ओगरे की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई|
रामप्रसाद ओगरे के शव को गुरुवार की शाम बनाहील लाया गया, जहाँ उसका अंतिम संस्कार किया गया | रामप्रसाद ओगरे के 4 बेटे और 1 बच्ची है| रामप्रसाद के सहारे ही उनका घर चलता था, उसके जाने के बाद इनके परिवार के सामने समस्या खड़ी हो गई है |
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/van-vibhag-ke-trak-ne/