डीज़ल के बढ़ती कीमत ने तोड़ी आम लोगों की कमर,  सभी के दाम हुए दोगुने 

0
1359

Johar36garh (Web Desk)|अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में ईंधन की कीमतें बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली में शनिवार यानी 18 जुलाई को पेट्रोल (Petrol Price in Delhi) की कीमत जहां 80.43 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं डीजल 17 पैसे महंगा होकर 81.52 रुपये प्रति लीटर हो गया है. दिल्ली में डीज़ल (Diesel Latest Price) की कीमत अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर है. आपको बता दें कि प्रति दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.

महंगी हो सकती है रोजमर्रा की चीज़ें- दिल्ली में कुछ दिनों पहले टमाटर 10-15 रुपये किलो बिक रहा था. वहीं, अब ये 80-100 रुपये किलो तक चला गया है. यही नहीं, अन्य हरी सब्जियां (Green vegetables) और आलू (Potato) भी उसी के पीछे-पीछे चलना शुरू कर दिया है. गुरुग्राम, गंगटोक, सिलीगुड़ी और रायपुर में टमाटर 70-90 रुपये प्रति किलो के भाव बिक रहा है, जबकि गोरखपुर, कोटा और दीमापुर में 80 रुपये प्रति किलोग्राम का भाव है. आंकड़ों के अनुसार, उत्पादक राज्यों में भी, हैदराबाद में कीमत मजबूत होकर 37 रुपये प्रति किग्रा है. चेन्नई में 40 रुपये किलो और बेंगलुरु में 46 रुपये किलो है. कारोबारियों का कहना है कि माल ढुलाई बढ़ने से फल-सब्जियों की कीमत में और उछाल आना तय है. वहीं, एफएमसीजी वस्तुओं यानी रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में भी इजाफा हो सकता है. डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण माल ढुलाई में इजाफे का असर एकसाथ पूरे देश पर दिखाई देगा. इससे एफएमसीजी कंपनियों पर दबाव बढ़ेगा और वे कीमतों में बढ़ोतरी को मजबूर हो जाएंगी.

फल और सब्जियों की कीमतों में ढुलाई का हिस्‍सा दूसरी वस्तुओं के मुकाबले ज्यादा होता है. दरअसल, अलग-अलग किसानों के पास कम मात्रा में फल-सब्जी होती हैं. उन्हें अपने उत्पाद मंडी तक पहुंचाने में बड़ी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ता है. फलों के मामले में हालात कुछ ज्‍यादा ही अलग हैं. फलों को अलग-अलग राज्‍यों से पहले दिल्‍ली लाया जाता है. इसके बाद उनका पूरे देश में वितरण होता है. ऐसे में माल ढुलाई बढ़ने पर फलों की कीमतों में और तेज वृद्धि हो सकती है.

जानें देश के बड़े शहरों में आज के पेट्रोल डीज़ल के नए दाम (Petrol Price on 18 July 2020)

दिल्ली पेट्रोल 80.43 रुपये और डीज़ल 81.52 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई पेट्रोल के दाम 87.19 रुपये और डीज़ल 79.71 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता पेट्रोल 82.10 रुपये और डीज़ल 76.67 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई पेट्रोल 83.63 रुपये और डीज़ल के दाम 78.50 रुपये प्रति लीटर है.

नोएडा पेट्रोल 81.08 रुपये और डीज़ल 73.45 रुपये प्रति लीटर है.
गुरुग्राम पेट्रोल 78.64 रुपये और डीज़ल 73.61 रुपये प्रति लीटर है.
लखनऊ पेट्रोल 80.98 रुपये और डीज़ल 73.38 रुपये प्रति लीटर है.
पटना पेट्रोल 83.31 रुपये और डीज़ल 78.40 रुपये प्रति लीटर है.
जयपुर पेट्रोल 87.57 रुपये और डीज़ल 82.23 रुपये प्रति लीटर है