Johar36garh (Web Desk)|छ.ग.अनु.जाति/जन जाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ(अजाक्स) ब्लाक बम्हनीडीह का ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुआ।जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष बी आर रत्नाकर ,विशिष्ट वक्ता के रूप में ब्लाक संरक्षक संतोष सिंह नेताम जी उपस्थित थे।बैठक की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र कुमार रत्नाकर जी ने किया। जिसमे निम्न निर्णय लिया गया-
👉🏻 1 संगठन की सदस्यता अभियान- ब्लाक इकाई अंतर्गत सभी विभागों के अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को अजाक्स की उद्देश्य से अवगत कराना एवं संगठन की सदस्यता दिलाना।
👉🏻 2 पेड़ जगाबो पेड़ बचाबो- पर्यावरण संतुलन के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है।अपने अपने स्तर पर वृक्षारोपण एवं उसके देखभाल पर लोगों को जागरूक करते हुए दिनांक 26/07/2020 दिन रविवार को ब्लाक बम्हनीडीह के समस्त सदस्यों द्वारा पेड़ जगाबो पेड़ बचाबो के तहत लोगो के साथ वृक्षारोपण करना।
👉🏻 3 कर्मचारी अधिकारी हित मे समर्पित अजाक्स- संगठन के सदस्यो के समस्याओं से संगठन को अवगत कराना ताकि समस्या के निराकरण के लिए संगठन के द्वारा उचित पहल किया जा सके ।
ऑनलाइन बैठक में अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया ।सभी साथियों ने संगठन विकास पर अपने अपने अमूल्य विचार रखे।आज के बैठक में जिलाध्यक्ष बी आर रत्नाकर ,संरक्षक ब्लाक बम्हनीडीह संतोष सिंह नेताम ,ब्लाक अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार रत्नाकर , ब्लाक पदाधिकारीगण- श
बृजमोहन सिंह गोंड़ ,मोहन जोगी , सरोजकांत कुर्रे, दूजराम पाटले , के पी सिंह राज,रामलाल बंजारे, उमाशंकर खूँटे, टिकैतराम सूर्यवंशी , मुकेश खूँटे ,खिलावन रात्रे , पूरन खूँटे , घनश्याम राम, गनपत लहरे, दिगम्बर मरकाम,होमेश्वर करियारे , महेश कुमार सहित संगठन के पदाधिकारी ,सक्रिय सदस्य भारी संख्या में विशेष रूप से उपस्थित थे।