पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए दलित युवक की मौत, मुख्यमंत्री देंगे 10 लाख रुपए का मुआवज़ा

Johar36garh (Web Desk)|आंध्र प्रदेश में पिछले कई दिनों से दलित अत्याचार की खबर लगातार सामने आयी है। जो की सीएम जगन मोहन रेड्डी के लिए काफी चिंता की बात है।  अब ख़बर मिल रही है कि पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए एक दलित युवक ने तोड़ा दम  ,जिसके बाद सीएम जगन मोहन रेड्डी ने 10 लाख रुपए का मुआवज़ा देने को कहा है।

जानकारी के अनुसार मामला आंध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले के चिराला का है जहाँ दलित युवक जिसका नाम (यारिचिराला किरण कुमार) थॉमसपेटा इलाक़े का रहने वाला था दलित युवक हैदराबाद में नौकरी करता था. और कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के कारण घर आ गया था।
मिडिया रिपार्ट के अनुसार जहाँ पर 18 जुलाई को मंगलवार की रात को दलित युवक अपने दोस्त शिनी अब्राहम के साथ बाइक लेकर बिना मास्क के टहल रहा था, बताया जा रहा है की उसी समय युवक को पुलिस ने बेरहमी से पीटा ,पीटने के दौरान गंभीर चोट के कारण युवक की  अब अस्पताल में मौत हो गई ,

इस घटना की जब जानकारी सीएम जगन मोहन रेड्डी को मिली तो सीएम ने अधिकारियों को आदेश दियाकी घटना की उच्च स्तरीय जांच हो उसके साथ ही परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपए का मुआवज़ा देनी को कहा।

किरण के मौत की जानकारी मिलने पर सीएम जगन मोहन रेड्डी ने परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपए की सहायता राशि घोषित की. साथ ही मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने का अधिकारियों को आदेश दिया.

Join WhatsApp

Join Now