Johar36garh (Web Desk)| पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के बंगले में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मोहन मरकाम के छोटे भाई, बहू और भतीजे को कोरोना हुआ है. पीसीसी चीफ के पीएसओ और ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बंगला अब कन्टेनमेंट जोन में तब्दील हो गया है. इधर कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से सारे वीआईपी बंगलों को सेनिटाइज किया जा रहा है. गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव समेत सभी मंत्रियों और वीआईपी बंगलों को सेनिटाइज किया जा रहा है. फ़िलहाल वीआईपी बंगलों में बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दिया गया है.
इसके अलावा रायपुर में डॉक्टर, पुलिस, नर्स और शराब कर्मचारी समेत कई लोग बड़ी संख्या में संक्रमित मिले हैं.
ये भी मिले पॉजिटिव
- शंकर नगर में एक महिला डॉक्टर
- मठपुरैना निवासी एटीएम कैशवैन का एक कर्मचारी
- मठपुरैना में एक सरकारी कर्मचारी
- महावीर नगर निवासी शराब दुकान का एक कर्मचारी
- एक डेंटिस्ट
- माना कैंप-अटलनगर-पुलिस लाइन- भांठागांव में 1-1 कांस्टेबल
- गोयल अस्पताल के 4 सफाई कर्मचारी
- पीडब्ल्यूडी का एक ठेकेदार
- ईओडब्ल्यू का एक कर्मचारी
- आरंग की एक शिक्षिका
- पंडरी देवेंद्र नगर का एक व्यापारी
- पुराने पीएचक्यू का एक एएसआई
- प्रोफेसर कॉलोनी स्थित रेलवे का एक कर्मचारी
- जीवन मेमोरियल अस्पताल की दो नर्स
- इंडस लैंड बैंक का एक कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं.
- रविशंकर विश्व विद्यालय का एक कर्मचारी
पीएसओ का दूबारा टेस्ट कराया गया..
पीएसओ के संबंध में यह खबर है कि पहले फ़ोन कर के यह सुचित किया गया कि, पीएसओ कोविड पॉज़िटिव हैं और कुछ देर बाद बताया गया कि वह निगेटिव है। पीएसओ का फिर से कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।
पीसीसी चीफ़ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के इस पीएसओ के कोविड संक्रमित पाए जाने की खबर से स्वाभाविक रुप से हड़कंप मचना था जो कि मचा हुआ है।खबरें हैं कि यह पीएसओ हमेशा पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के साथ होता था।