Johar36garh (Web Desk)|नन्हा जोगी आज हॉस्पिटल से घर पहुंचा, उनके आने की ख़ुशी में सागौन बंगले में फूलों की वर्षा की गई | इस मौके पर दादी रेणु जोगी ने जोगी जी की एम्बुलेंस और 2 व्हील चेयर को मरवाही की जनता को समर्पित किया |
अमित जोगी व श्रीमती ऋचा जोगी के प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति होने के पश्चात आज जन्मदिन के अवसर नन्हें जोगी का गृह प्रवेश कराया | नन्हें जोगी जी का स्वागत गाजे बाजे और लाल गुलाब की पुष्प वर्षा के साथ किया गया, जिससे जोगी परिवार में खुशियां दुगुनी हो गई हैं।
इस अवसर पर कोटा विधायक श्रीमती रेणु जोगी ने राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की ईच्छानुसार उनके गृह जिले गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में स्वास्थ्य संबंधी सेवाऐं जनता को उपलब्ध कराने स्व. जोगी जी की एंबुलेंस एवं दो व्हील चेयर को प्रेम स्वरूप मरवाही की जनता के लिए समर्पित की है| जिसके सुचारू रूप से संचालन एवं संधारण के लिए मरवाही में 15 सदस्यीय एक ट्रस्ट का गठन भी किया है जिसमें श्रीमती बून्द कुवंर मास्को, देवकी ओट्टी, पुश्पेष्वरी सिंह, भगवती र्पोते, पुष्पा टाडिया, राम शंकरराय, सुनील गुप्ता, प्रताप भानु, गणेश पाण्डेय, कैप्टन राम भजन, विजय चौबे, गंगा केसरी, विरेन्द्र बघेल, अजुर्न सिंह, अर्जुन मार्को, दयाराम पाव सम्मलित है।
नवांगतुक जोगी के जन्म की खुशी में स्वर्गीय अजीत जोगी @amitjogi जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु उनकी ऐबुलेंस और दो व्हील चेयर नव गठित जिले @GMarwahi गौरेला-पेन्ड्रा और मरवाही की जनता को समर्पित- रेनु जोगी pic.twitter.com/kmO9yQmpJ1
— 𝐀𝐦𝐢𝐭 𝐀𝐣𝐢𝐭 𝐉𝐨𝐠𝐢 (@AmitJogi) August 8, 2020