Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ कोसा में महुआ शराब के साथ एक युवक को मुलमुला पुलिस ने गिरफ्तार किया है | उसके कब्जे से 8 लीटर महुआ निमित कच्ची शराब जप्ती की गई है| आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी |
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की ग्राम कोसा निवासी लाला शाडिंल पिता गोवर्धन उमर 24 वर्ष घर में महुआ शराब की बिक्री करता है | जिसको पुलिस ने छापामार कार्यवाही की| जिस पर युवक के पास से कब्जे से 8 लीटर महुआ निमित कच्ची शराब जप्ती की गई है|