Johar36garh (Web Desk)|राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज सुबह राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया।
राज्यपाल ने इस अवसर पर राजभवन सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा, विधि सलाहाकर श्री राधाकृष्ण अग्रवाल, उप सचिव श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया पौधरोपण
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन परिसर स्थित उद्यान में पौधरोपण किया। उन्होंने चंपा नामक पौधें का रोपण किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा- अपने आसपास स्थित खाली स्थानों पर छायादार पौधों का रोपण करें और उनका संरक्षण भी करें। पौधें हमें प्राणवायु प्रदान करते है और प्रदूषण भी नियंत्रित करने में सहायक होते हैं। इस दौरान राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा, राज्यपाल के परिसहाय अधिकारी तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।