प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ को सदस्यता पहुंची 50 हजार

Johar36garh (Web Desk)|प्रदेश सतनामी समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है|   जिसकी समीक्षा की गई, सभी जिलाध्यक्षों ने सदस्यों की जानकारी प्रदेश इकाई को सौंपी, जिसमें 22 जिलों से 50 हजार की सदस्य दर्ज़ की गई |

यूथ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिरी ने बताया की समाज एकीकरण मिशन के उद्देश्य से प्रदेश में यह अभियान चलाया जा रहा है | आज प्रदेश सतनामी समाज में 4 विधायक संरक्षक है जो स्वेच्छा से सामाजिक एककीकरण मिशन से जुड़े है | प्रदेश सतनामी की सबसे अच्छी खूबसूरती यह है की इसके लिए समाज के व्यक्ति को को सदस्यता लेने की जरूरत नहीं है और न ही कोई सदस्यता शुल्क लगता है|  समाज में जन्म लिए हर व्यक्ति सतनामी समाज का सदस्य होता है इस मिशन ने मात्र 10 महीने के अल्प अवधि में सुकमा से लेकर कोरिया तक महासमुंद से लेकर कर्वधा  तक 22 जिले में अपना जिलाध्यक्ष नियुक्त किये है तथा पूर्व में जिला में कार्यरत सतनामी समाज के साथ सामंजस्य बना कर ब्लॉक लेवल गांव लेबल तक 50 हजार युवाओ का बड़ा जन सैलाब बन गया यह जानकारी साझा करते हुए श्री मिरी बताते है की सतनामी समाज के युवाओ में जन चेतना आयी है लोग संगठन और समाज की महत्ता को समझ रहे है आने वाले दिनों में प्रदेश की राजधानी रायपुर में  सतनाम सम्मलेन कराये जाने की कार्य योजना है ।यह जानकारी आई टी सेल प्रमुख मनोज सोनवानी गोकुल रात्रे द्वारा दी गयी।

See also  Janjgir : रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद, वीडियो वायरल होने के बाद पटवारी का मोबाइल नंबर बंद