Breaking : पामगढ़ में नए मरीज़ की संख्या पहुंची 33, देर रात आई रिपोर्ट

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के पामगढ़ में रविवार को 29 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, देर रात फिर 4 और लोगों की रिपोर्ट की पुष्टि हुई | जिसे मिला कर संख्या बढ़कर 33 पहुंच चुकी है |

आपको बता दें की कुछ दिनों पूर्व पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स परिवार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी| उसी दिन एक अन्य युवक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | ये युवक सेमरिया गांव का रहने वाला था | उसी के सम्पर्क में आने वाले 64 लोगों के सैंपल लिए गए थे | जिसमें 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है |

 

See also  कोरबा में नाबालिक प्रेमिका ने रस्सी से गला घोटकर की प्रेमी की हत्या