Johar36garh (Web Desk)|बिलासपुर जिला के मस्तूरी पचपेड़ी के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने पचपेड़ी थाना प्रभारी से भेंट करते हुए क्षेत्र में हो रहे है अपराधियो के खिलाफ कड़ी व उचित कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत पचपेड़ी थाना में क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य किरण संतोष यादव ,पचपेड़ी सरपंच धनराज नायक,हरदी सरपंच दीपक बंजारे,व क्षेत्र के वरिष्ठ जानो ने नवपदस्थ थाना प्रभारी सुनील तिर्की से क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री गांजा बिक्री पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा और साथ साथ थाना के स्टाफ के द्वारा किये जा रहे भरष्टाचार को अकुंश लगाने व गरीब बेगुनाहों को न्याय दिलाने की व सही कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
