Johar36garh (Web Desk)|राजनांदगांव जिले में एक महिला पर बच्चा चोरी का आरोप लगाकर गांव के लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया था। इस घटना का वीडियो पर सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दिया। लोगों के बीच वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर यह घटना चर्चा में आ गई है। यह वीडियो 20 अगस्त को शूट किया गया था। 21 अगस्त को पुलिस ने महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। 4 सितंबर तक महिला न्यायिक रिमांड पर रहेगी।
इसके बाद महिला ने बच्चे को आंचल से ढंककर उठाने की कोशिश की। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर महिला पर पड़ी। गांव के लड़कों ने महिला को रोका और बच्ची उससे छीन लिया। शोर मचाकर इन लड़कों ने भीड़ जमा कर ली। इस बीच महीला भागने लगी। गुस्साई भीड़ ने मारपीट की। मौके पर पुलिस पहुंची लोगों ने महीला को पुलिस के हवाले कर दिया।
थाने आकर महीला ने कहा कि वह बच्चा चोरी करने के मकसद से ही गांव में आई थी। गांव वालों के गुस्से और महीला पर हमला होने की आशंका के तहत उसे कोर्ट में पेशकर जेल भेजा गया। मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। इस पहलू को भी देखा जा रहा है कि कहीं महिला किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ी।