Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री और सतनामी समाज के जगत गुरु रूद्र कुमार की सतनाम राऊटी दिनांक 30 अगस्त को रायपुर सतनाम सदन से दोपहर 12 बजे कार के काफिला के साथ निकलेगी और इसका समापन 31 अगस्त को कोंडागांव में होगा इस यात्रा में समाज के लोग गुरु जी का पुष्प वर्षा ,आतिशबाजी ,मंगल पंथी के साथ जगह जगह स्वागत करेंगे| प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश दीपक मिरी ने बताया की सतनाम सद्द्भावना यात्रा का प्रमुख उद्देश्य
1..समस्त मानव समाज में मानव मानव एक समान,की भावना जागृत करना,,
2..जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर,,हो रहे लड़ाई झगड़े को समाप्त कर,भाई चारे का संदेश देना,,
3..समाज के जन,जन को संरक्षण देना,सामाजिक एकता को मजबूत करना,,
4..समाज में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जागरूकता लाना,,
5..समस्त जाति धर्मों से समन्वय स्थापित कर भाईचारा की भावना जागृत करना,,
6..बाबा गुरुघासीदास जी के संदेशों को प्रसारित करना,,
7..गुरु बालक दास जी के मिशन गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के मदद करने हेतु सामने आने के लिए जन मानस को प्रेरित करना,,,
8..जातिपाति खत्म कर मानवता स्थापित करना,,,
9..अपनें समाज के लोगों में आत्मविश्वास जागृत करना,,,,
10..नशापान,,जुआ शराब से होने वाले आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हेतु,,समाज को जागृत करना,,,
11..निःशुल्क शिक्षा केन्द्र(शिक्षा बैंक),स्थापित करनें के लिए सामाजिक जनों को जागरूक करना,,,
12..स्वरोजगार हेतु व्यवसाय करनें हेतु,,,लोगों को जागरूक करना,,,,
13..सामाजिक चेतना के साथ साथ राजनीतिक चेतना जागृत करना,,,
14..अपनें हक अधिकार हेतु सविंधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना,,,
15..महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु,उन्हें उच्च शिक्षित करने हेतु,,लोगो को जागरूक करना है