Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के नरियरा में कुछ दिन पूर्व लावारिस खड़ी पिकअप का खुलासा मुलमुला पुलिस ने कर दिया है | दरअसल गाड़ी में सुपरवाइज़र व ड्राइवर सामान लाने के नाम से 58100 रुपए लेकर बिलासपुर से निकले थे, और लूट की कहानी रचकर गाड़ी को यही छोड़ कर फरार हो गए थे | पुलिस ने सुपरवाइज़र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ड्राइवर फरार है |
पुलिस ने सुपरवाइजर संजय वाधवानी से बारीकी से पूछताछ की तो उसने बताया की दोनों ने मिलकर आपस में पैसे को बांट लिया है | पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 406 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है| आरोपी संजय वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि भोला साव फरार है संजय वाधवानी के कब्जे से 3000 बरामद किया गया है शेष राशि 26000 को खर्च कर देना कबूल किया गया है|
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/nriyara-me-lawarish-padi-pikup/