VIDEO : नरियरा में लावारिस खड़ी पिकअप का हुआ खुलासा : 58 हजार गबन कर गाड़ी छोड़ भागे थे सुपरवाइज़र व ड्राइवर

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला अकलतरा के नरियरा में कुछ दिन पूर्व लावारिस खड़ी पिकअप का खुलासा मुलमुला पुलिस ने कर दिया है |  दरअसल गाड़ी में सुपरवाइज़र व ड्राइवर सामान लाने के नाम से 58100 रुपए लेकर बिलासपुर से निकले थे, और लूट की कहानी रचकर गाड़ी को यही छोड़ कर फरार हो गए थे |  पुलिस ने सुपरवाइज़र को गिरफ्तार कर लिया है जबकि ड्राइवर फरार है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वेयर हाउस रोड बिलासपुर निवासी मालिक दीपक पमनानी ने 54102 रुपए और छाबड़ा ट्रेडर्स पथरिया से 4 हजार रुपए लेकर रायपुर से सामान लाने के लिए सिंधी कॉलोनी बिलासपुर निवासी अपने सुपरवाइज़र संजय वाधवानी पिता खेमचंद उम्र 46 वर्ष को भेजा था| संजय वाधवानी तिफरा बिलासपुर निवासी ड्राइवर भोला साव पिता केसर के साथ मालिक दीपक के छोटा हाथी सीजी 13 बी 8301 को लेकर सामान लेने रायपुर रवाना हुए| रास्ते में पैसे को देखकर दोनों की नियत डोली और लूट की कहानी रच डाली | दोनों इधर उधर शिवरीनारायण से घुमाते हुए ग्राम  नरियरा के नहर के पास पहुंचे थे और गाड़ी खड़ीकर फरार हो गए थे | सुपरवाइज़र संजय वाधवानी ने अपने मालिक दीपक पमनानी को बताया कि भोला साव मेरे पैसे लूट कर भाग गया है| जिस पर दीपक ने मुलमुला थाना में शिकायत दर्ज़ कराई थी |

पुलिस ने सुपरवाइजर संजय वाधवानी से बारीकी से पूछताछ की तो उसने बताया की दोनों ने मिलकर आपस में पैसे को बांट लिया है | पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 406 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है|  आरोपी संजय वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि भोला साव फरार है संजय वाधवानी के कब्जे से 3000 बरामद किया गया है शेष राशि 26000 को खर्च कर देना कबूल किया गया है|

See also  जिला मेडिकल कॉलेज में डेंगू मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/nriyara-me-lawarish-padi-pikup/