जांजगीर जिला में लक्षण रहित कोरोना संक्रमित मरीज होम आईसोलशन की ले सकते हैं अनुमति

Johar36garh (Web Desk)| कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार  लक्षण  रहित कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सक की निगरानी में होम आईसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। सीएमएचओ डाॅ एस. आर. बंजारे ने बताया कि मरीज के निवास स्थान पर अलग से रहने एव शौचालय की व्यवस्था होने पर लक्षण रहित कोरोना संक्रमित मरीज होमआईशोलेशन की अनुमति ले सकते हैं। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन सीएमएचओ की मेल आईडी cmhojanjgir@gmail.com पर भेजना होगा।  आवेदन का प्रारूप जिले की वेबसाईट janjgir-champa.gov.in पर उलपब्ध है।

See also  Janjgir : रेलवे स्टेशन में बेसहारों की तरह जिंदगी गुजारने पर बुजुर्ग दम्पति, बेटे-बहु ने बेरहमी से मारपीट कर घर से निकाला