पूर्व गृह मंत्री के पुत्र के साथ मारपीट के मामले में भाजपा नेता व पुत्र हुए गिरफ्तार

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के पुत्र संदीप कंवर ने भाजपा नेता देवेंद्र पांडे और उनके पुत्र शुभम पांडे पर मारपीट का आरोप लगया था। जिसकी शिकायत रामपुर पुलिस सहायता केंद्र में दर्ज करवाई गई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया था जिसको देखते हुए पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर ने रायपुर सीएम हाउस के सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मंग की थी, इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सेवक राम कंवर ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपियों के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए जाने की मांग किया था। जिसके बाद आज सुबह देवेंद्र पांडेय व उनके पुत्र को गिरफ्तार कर रामपुर पुलिस अपने साथ पुलिस सहायता केंद्र ले आयी है।

ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर के साथ पिछले दिनों भाजपा नेता देवेंद्र पांडे के घर पर मारपीट हो गयी थी। ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर ने सृष्टि मेडिकल कालेज में सदस्य बनने के लिए भाजपा नेता देवेंद्र पांडे को 20 लाख रूपये दिये थे। पैसे देने के बाद भी संदीप कंवर को सृष्टि मेडिकल कालेज में सदस्य नही बनाया। जिसे लेकर संदीप कंवर 26 अगस्त की शाम देवेंद्र पांडे से अपने पैसों की मांग करने उनके घर पहुंचा था। पूर्व गृह मंत्री का आरोप है कि देवेंद्र पांड और उसके बेटे ने संदीप कंवर को घर पर बंधक बनाकर पिटाई कर दी। घटना सामने आने के बाद रामपुर पुलिस ने संदीप कंवर की रिपोर्ट पर सामान्य मारपीट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया था, ननकीराम कंवर का आरोप है कि उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 342 को जोड़ा गया, वही संदीप कंवर ने देवेंद्र पांडे और उसके बेटे के खिलाफ अजाक थाने में भी जातिगत गाली गलौच की शिकातय दर्ज कराई थी। वहीं देवेंद्र पांडेय व शुभम पांडेय की शिकायत पर संदीप के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

See also  डोंगरगढ़ की पहाड़ी से गिरा युवक, ले रहा था सेल्फी