छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता और पत्रकार की कोरोना से मौत

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक कांग्रेसी नेता और पत्रकार की मौत हो गयी है। बेमेतरा में एक अखबार के पत्रकार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। पत्रकार का नाम मोहम्मद अकबर है। जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी, लेकिन उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट नहीं कराया था। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होती चली गयी।

कांग्रेस नेता राजू दुबे का पिछले दिनों कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, राजू दुबे का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था जानकारी के अनुसार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के बेहद करीबी थे राजू दुबे।इनकी पत्नी अर्चना राजू दुबे भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में एडमिट है।

जानकारी के मुताबिक कल उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें दुर्ग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, इलाज के दौरान मोहम्मद अकबर की मौत हो गयी।जानकारी के मुताबिक मोहम्मद अकबर पत्रकारिता के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियों में काफी सक्रिय थे और ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष में बतौर कोषाध्यक्ष भी थे।

See also  छत्तीसगढ़-बिलासपुर में पत्नी से झगडे में रेलवे को तीन करोड़ का नुकसान, क्रूरता मानकर पति का तलाक मंजूर

आपको बता दें कि प्रदेश में कई पत्रकार भी कोरोना की चपेट में हैं। बेमेतरा जिले के भी कई पत्रकार पिछले कई दिनों से संक्रमित हैं। इससे पहले राजनांदगांव जिले में भी एक पत्रकार की कोरोना से मौत हुई थी।