Johar36garh (Web Desk)|बिलासपुर जिला मस्तूरी के ग्राम पंचायत टिकारी में रेत से भरी हाईवा ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया| हादसा इतना दर्दनाक था की जो देखा वह सहम गया| हाइवा का पहिया युवक को घसीटते हुए सड़क किनारे ले गया और जमीन में दबा दिया, युवक का केवल सिर ही नजर आ रहा था | भारी मशक्क्त के बाद हाइवा को क्रेन की मदद से बाहर निकला गया, जिसके बाद युवक का शव बाहर निकल पाया | घटना की खबर लगते ही ग्रामवासियों की घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गयी ।

मिली जानकारी के अनुसार हाइवा जोंधरा की ओर से आ रही थी तभी टेकारी निवासी बसंत भार्गव अपने हौंडा शाइन मोटरसाइकिल बाइक से घर से मस्तूरी की ओर आ रहा था वह टिकारी स्कूल के पास पहुँचा ही था कि आगे से रेत से भरी हाईवे बाइक सवार को अपने चपेट में लेते हुए उसे बुरी तरह से रौंद दिया जिससे मौके पर ही बाइक पर सवार युवक बसन्त की मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही ग्राम वासियों की घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गयी । इधर घटना के सूचना पर मस्तूरी पुलिस मौके पर पहुंचकर महौल को शांत करवाया एवं हाईवा में फंसे युवक को बाहर निकाला । हाईवा रोड के पटरी पर इतना ज्यादा धस चुका था कि मौके पर क्रेन बुलवाकर हाईवा को खींचा गया तब जाकर हाईवा में दबे युवक की शव को बाहर निकाला गया। जिसके वजह से सड़क की दोनो ओर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी रही । घटना स्थल पर ग्राम वासियों व पुलिस में दुर्घटना को लेकर नोकझोंक होती रही। मस्तूरी पुलिस ने दुर्घटनाकारित हाईवा को जप्त कर ऑटो में शव को रख पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया| पुलिस जांच में जुट गई।
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/trelar-ne-skuty-me/