VIDEO : 46 घण्टे बाद भी नहीं मिला युवक का शव, चंद्रपुर के महानदी दरहा घाट का मामला

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला चंद्रपुर के महानदी दरहा घाट में नहाने के दौरान रविवार को बहे युवक की मंगलवार को दिनभर बिलासपुर की रेस्क्यू की टीम ने तलाश की, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया| बुधवार को पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त गोताखोरों की टीम बुलाई है जो नदी की गहराई में जा कर युवक की तलाश करेगी |

इसे भी पढ़ें- घर के सामने खड़ी कार में घुसा विशालकाय अजगर, VIDEO देखें किस तरह से कार से बहार निकला रेस्क्यू टीम ने

मिली जानकारी के अनुसार माझी, नाविक, और पुलिस के स्थानीय प्रशासन के प्रयास बाद भी सफलता नही मिली है 46 घण्टे बाद भी बॉडी न मिलने पर पुलिस ने ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त गोताखोरों की टीम बुलाई है जो नदी की गहराई में जा कर अखिलेश के शरीर की तलाश करेंगे.. घटना स्थल पर ही कुछ फ़ीट पर ही महानदी की गहराई 40 फ़ीट से अधिक बताई जा रही हैं। चन्द्रपुर दरहा घाट से कलमा बैराज तक नदी कब तटीय इलाकों पर पुलिस द्वारा लापता युवक के शरीर को सर्चिंग अभियान चलाया गया परन्तु कोई सफलता न मिली, डूबने वाली जगह पर गहराई को खंगालने की योजना बनाई जा रही है।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/bilaspur-se-aayegi-team/

See also  रायपुर : एपीएल अपोलो इंडस्ट्रीज ने छत्तीसगढ़ में 1200 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया, 100 बिस्तरों का चैरिटी अस्पताल भी बनाएगी कंपनी