Breaking VIDEO : जांजगीर कोविड हॉस्पिटल के मरीज़ की लाश मिली रेलवे ट्रैक पर, पिता ने लगाया गंभीर आरोप

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के कोविड हॉस्पिटल के एक मरीज़ की लाश आज सुबह रेलवे ट्रैक पर मिली है |  मृतक के पिता ने हॉस्पिटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं|  घटना कुलीपोटा के पास रेलवे ट्रैक के पास की है |


मृतक कुलीपोटा निवासी पंकज तिवारी पिता राजू तिवारी 26  वर्षीय है | पिता ने मिडिया  के सामने हॉस्पिटल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, मृतक के पिता ने बताया की पंकज बिलासपुर में काम करता था| कुछ दिन पहले घर आया था उसका तबियत ठीक नहीं था, तो वह परिवार वालों से अलग रहता था| मंगलवार की शाम वह जांजगीर में अपना कोविड का टेस्ट कराया जिसमें वह पॉजिटिव निकला| जिसके बाद वह जांजगीर के दिव्यांग कोविड केयर सेंटर में भर्ती हो गया |

मृतक के पिता ने बताया की बुधवार की सुबह ठीक से भोजन नहीं मिलने की शिकायत की थी |  रात में मृतक ने अपनी बहन को फ़ोन मैसेज कर आत्महत्या करने की जानकारी दी थी, किन्तु वह मैसेज रात को उसकी बहन ने नहीं देखा था, आज सुबह लगभग 5 बजे वह मैसेज पढ़ा, जिसकी सूचना परिवार वालों को दी| तत्काल उसका भाई बाइक से हॉस्पिटल के लिए निकला, वह रेलवे क्रासिंग पर करने वाला ही था की ट्रैक पर एक लाश देखी उसे शक हुआ, पास जाकर देखा तो उसका वह शव उसके भाई पंकज का निकला |

जानकारी होने पर मौके पर सभी अधिकारी पहुंचे| मौके पर ही मृतक का पोस्टमार्डम किया गया और कोविड प्रोटोकाल के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया |
See also  Janjgir : युवक की चाकू गोदकर हत्या, नहर में फेंकी लाश, जाँच में जुटी पुलिस