धमतरी में करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत

Johar36garh (Web Desk)|धमतरी जिला में करेंट की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की मौत हो गयी है। घटना दुगली थाना के ग्राम दिनकरपुर की है। वहीँ इस दुखद हादसे की खबर के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है |

मृतक शिव कुमार (35) अपने छोटे भाई शिवलाल मरकाम के साथ जंगल गया हुआ था, उस दौरान दोनों टूटे तार की चपेट में आ गये। हादसे मेें दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने क बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पंचनामा के लिये भेजा गया। बताया जा रहा है मृतक शिव मरकाम 10 दिन पहले पिता बना था. इस घटना के बाद परिजनों का भी रो-राकर बुरा हाल है।

See also  CM साय ने किया 2026 के शासकीय कैलेंडर का विमोचन, ‘महतारी गौरव वर्ष’ थीम को मिली प्रमुखता