Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला में गुरुवार को 100 नए मरीज़ मिले हैं | हैरान कर देने वाली बात है की जिला में एकाएक 16 संक्रमित मिले है | जिसमें 2 को कोविड हॉस्पिटल भेजा गया है| जबकि 14 का जेल के बैरक में चल रहा है | वर्तमान में जेल में 241 बंदी हैं | जांजगीर जिले के कोविड हॉस्पिटल में 1524 संक्रमितों का उपचार चल रहा है |
कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 3,809 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई.जिसमे प्रदेश में आज रायपुर जिले से 1109 मरीज मिले हैं।कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 5,226 है।राज्य में कुल स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 41,111 है।
जिसमे प्रदेश में आज रायपुर जिले से 1109 मरीज मिले हैं। इसी तरह बिलासपुर से 247 , राजनांदगांव से 58, बलौदाबाजार से 145,कबीरधाम से 47, कोरबा से 82, दुर्ग से 322, सरगुजा से 51, रायगढ से 329, जांजगीर-चांपा से 100, बालोद से 112, महासमुंद से 65, मुंगेली से 65, कांकेर से 47, धमतरी 166 व कोरिया से 74, गरियाबंद से 80, नारायणपुर से 76, जशपुर से 21, सूरजपुर से 45, कोण्डागांव से 44, बलरामपुर27 व सुकमा से 74, बीजापुर से 23 ,बेमेतरा से 71,गौरेला -मरवाही -20 , अन्य राज्य से 1 मिले है।

