जांजगीर जिला में मिले 52 संक्रमित, प्रदेश में 1949 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई

Johar36garh (Web Desk)|कोरोना वायरस छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में 1949 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसमे जिला रायपुर से 812, दुर्ग से 257, बालोद व कांकेर से 107-107, बिलासपुर से 89, दंतेवाड़ा से 74, महासमुंद से 59, सरगुजा से 57, राजनांदगांव से 53, जांजगीर-चांपा से 52, रायगढ़ से 49, बेमेतरा से 40, धमतरी से 38, सूरजपुर से 34, बलरामपुर से 30, कोरबा से 26, बस्तर से 25, कबीरधाम से 15, गरियाबंद से 12, नारायणपुर से 07, कोरिया से 03, बलौदाबाजार से 02 मुंगेली से 01| आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

See also  राशन दुकान संचालक की मनमानी, खाद्य निरीक्षक रहते नदारत, जनपद सदस्य ने कलेक्टर से की शिकायत