छत्तीसगढ़ की मशहूर गायिका ममता चंद्राकर पॉजिटिव

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। वहीं प्रदेश में राजनीतिक हस्तियों के साथ साथ कलाकार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इसी कड़ी में स्वर कोकिला विदुषी महिला कलाकार ममता चंद्राकर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उनके पति और फिल्म डायरेक्टर प्रेम चंद्राकर ने इसकी पुष्टि की है।

बता दें ममता चंद्राकर को इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी मिली है। ममता चंद्राकर ने कमजोरी महसूस होने पर कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।

See also  श्रमिकों व व्यक्तियों की वापसी योजनाओं की जानकारी के लिए हेल्प डेस्क और हेल्पलाइन नंबर