पामगढ़ के 5 गाँवो के कई वार्ड कंटेनमेंट जोन से हुए मुक्त, देखें कौन-कौन से है गांव

Johar36garh (Web Desk)|स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा निर्देशों और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी यशवंत कुमार ने जिले  के विभिन्न ग्रामों के 15 कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया है। पूर्व में आदेश जारी कर इन ग्रामों के चिन्हित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।

प्रतिबंधित क्षेत्रों में निवासरत जनसंधारण को संभावित असुविधा के निवारण के लिए घोषित कंटेनमेंट जोन को तत्काल प्रभाव से मुक्त घोषित कर दिया गया है । जिन 15 गांव को कंटेनमेंट जोन से मुक्त घोषित किया है उनमें_

तहसील पामगढ़ के ग्राम डुड़गा वार्ड क्रमांक 5, 7 व 8, ग्राम चंडीपारा के वार्ड क्रमांक 2, ग्राम बुंदेला के वार्ड क्रमांक 11, ग्राम पकरिया के वार्ड क्रमांक 7, ग्राम ससहा के वार्ड क्रमांक 13,

तहसील बलौदा के ग्राम कुरमा के वार्ड क्रमांक 12 एवं 13,

तहसील अकलतरा के ग्राम आमलीपाली वार्ड क्रमांक 1, ग्राम देवरी के वार्ड क्रमांक 11,

See also  पामगढ़ में एक ही परिवार के 8 लोग हुए संक्रमित, आज मिले कुल 24 मरीज

तहसील जांजगीर के ग्राम लछनपुर के मड़वा प्लांट कॉलोनी  ब्लॉक बी-5, सी-2, सी-7, सी-12, सी-13, डी-6, ई-10, एफ-4 व बी-4,

नवागढ़ तहसील के ग्राम गोधना के भाटापारा

चांपा तहसील के ग्राम पोड़ीशंकर के वार्ड क्रमांक 3 व 4 ग्राम हथनोरा के संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है ।