VIDEO : राजधानी में देर रात लूटपाट के साथ चाकूबाजी, युवक गंभीर

Johar36garh(Web Desk)|छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात दुकान से घर जा रहे युवक पर 2 लोगों गाड़ी रुकवाकर लूटपाट शुरू कर दी| जिसका विरोध करने पर उसे चाकू से हमला कर दिया|  गंभीर रूप घायल को  मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है | 

मिली जानकारी के अनुसार थाना विधानसभा में रात्रि 8:00 बजे सड्डू चांदनी चौक के पास से सड्डू निवासी अजय देवांगन अपने घर जा रहा था उसी वक्त दो लड़के नाम किशन साहू पिता महेश साहू उम्र 22 वर्ष एक अन्य व्यक्ति जो 2 लोग अजय देवगन को गाड़ी से रुकवा कर उसके रखे गए सामान को छूने की कोशिश करने लगे दोनों ही लड़के अचानक से आए और जेब में हाथ डालना मोबाइल से छीनने का कोशिश करने लगे जिससे तैसे उन्हें उनसे बचने की कोशिश कर रहा था तभी किशन साहू  पप्पू धीवर चाकू निकालकर अजय देवांगन के सीने में और हाथ पर वार कर दिया आसपास के लोगों ने देखा कि क्या शोर हो रहा है तब वह लड़का किशन साहू और पप्पू धीवर एव उसके साथी वहां से रफूचक्कर हो गए अजय देवगन को उस हालत पर थाने ले जाया गया और थाने से उसे मेकाहारा अस्पताल पर ले जाकर उसका उपचार कराया जा रहा है डॉक्टरों से पता चला है कि सीने पर चोट लगने से सांस लेने पर तकलीफ हो रही है| 

See also  छत्तीसगढ़-पुलिस के जवान ने रायगढ़ में प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को कांवर से उठाकर पहुंचाया अस्पताल, जच्चा-बच्चा स्वस्थ