Breaking News : पामगढ़ में जहर सेवन से युवक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस 

Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के बारगांव में गुरुवार की शाम जहर सेवन से एक युवक की मौत हो गई | पामगढ़ पुलिस जाँच में जुटी हुई है |
मिली जानकारी के अनुसार बारगांव निवासी उतरा टण्डन पिता तेज राम टण्डन 42 साल ने गुरुवार की शाम 4 बजे के आसपास घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया| उसके दामाद को जानकारी होने पर उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचा | जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया| सूचना पर पामगढ़ पुलिस हॉस्पिटल पहुंची लेकिन मृतक के पूरे परिजन मौजूद नहीं होने के कारण पंचनामा नहीं हो पाया है |  शुक्रवार की सुबह परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही की जाएगी|

See also  जांजगीर जिला में लक्षण रहित कोरोना संक्रमित मरीज होम आईसोलशन की ले सकते हैं अनुमति