Johar36garh News|जांजगीर जिला के चाम्पा रेलवे स्टेशन के पास चोरी के मोबाइल को बेचने के फ़िराक में एक चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | उसने यह मोबाइल हॉस्पिटल से चुराई थी |
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अमरैया पारा जांजगीर निवासी अजय कुमार पिता भूपेंद्र कुमार सिंह अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने चाम्पा के परशुराम चौक स्थित नर्सिग होम में 8 जनवरी को भर्ती कराया था | इसी दौरान रात 8 -9 बजे वह अपनी मोबाइल को हॉस्पिटल के बरामदे में चार्जिंग में लगाकर टहल रहा था | वापस आकर देखा तो मोबाईल गायब था | इसकी शिकायत चाम्पा थाना में की गई थी | पुलिस को आज सूचना मिली की चाम्पा रेलवे स्टेशन के पास एक ब्यक्ति मोबाइल बेचने के फ़िराक में इधर-उधर घूम रहा है |
चाम्पा पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया | पूछताछ में युवक ने मोबाइल चोरी करना स्वीकार लिया | आरोपी युवक वार्ड -2 भाठापारा नैला निवासी अजय दास मानिकपुरी पिता स्व. दीपक दास से पुलिस ने मोबाइल फ़ोन जप्त कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है | पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 457, 380 के मामला दर्ज किया है |