Johar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम लोहर्सी में आज सुबह भीषण हादसा हो गया| एक ट्रक ने हैंडपंप में मुँह धो रहे बुजुर्ग को अपने चपेट में ले लिया| जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी | घटना के बाद ट्रक चालक वाहन मौके से फरार हो गया | घटना शिवरीनारायण थाना की है | 
मिली जानकारी के अनुसार शिवनंदन पटेल 62 वर्ष आज सुबह घर के पास बने हैण्डपम्प में मुँह धो रहा था| इसी दौरान पामगढ़ की ओर से आ रही ट्रक ने नीम पेड़ को रगड़ते हुए हैडपम्प में घुस गया | ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई | घटना के बाद ट्रक चालक मौके के वाहन लेकर फरार हो गया | घटना में ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया था जो गांव से 2 किलो मीटर दूर जाकर बंद हो गया | जिसके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया |
ग्राम लोहर्सी से चन्द्रकान्त खूंटे की रिपोर्ट