मरवाही उपचुनाव: 19 उम्मीदवार मैदान में, जोगी कांग्रेस के 4 प्रत्याशी, देखें कौन-कौन हैं

Johar36garh News|छत्तीसगढ़ में मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर घमासान तेज हो गया है |  नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 16 अक्टूबर को 19 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. इसमें जोगी कांग्रेस के 4 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया | जिसमें अमित जोगी और ऋचा जोगी के अलावा पुष्पेश्वरी तंवर या मूलचंद सिंह शामिल हैं |

इसके अलावा आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा कोर्चे, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कृष्ण कुमार ध्रुव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितू पंद्राम, निर्दलीय सोनमती सलाम, भारतीय जनता पार्टी से डॉ. गंभीर सिंह, निर्दलीय प्रताप सिंह भानू, निर्दलीय अर्पण सिंह पैंकरा, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से उर्मिला मार्को, भारतीय ट्रायबल पार्टी से वीरसिंह नागेश, भारतीय टॉयबल पार्टी से शिवप्रसाद भानू, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से अमित ऐश्वर्य जोगी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से ऋचा जोगी, भारतीय सर्वजन हितेय समाज पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय कल्याण सिंह करसायल, स्वाभिमान पार्टी से ओमकरण पोर्ते, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से गुलाब सिंह कंवर, शिवसेना से जयराज सिंह ओट्टी, छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) से पुष्पेश्वरी तंवर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से मूलचंद सिंह ने नामांकन दाखिल किया है.

See also  लोहारीडीह घटना को लेकर 21 को कांग्रेस कवर्धा में करेगी बड़ा प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि मरवाही विधानसभा निर्वाचन में एक लाख 90 हजार 907 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 97 हजार 209 महिला, 93 हजार 694 पुरूष और 4 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 की तुलना में इस बार मरवाही में 6 हजार 886 मतदाताओं की वृद्धि हुई है.

छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 -मरवाही के लिए निर्वाचन किया जाना है. अनुसूचित जनजाति (अजजा) के लिए आरक्षित इस सीट के लिए नामांकनपत्रों की जाँच 17 अक्टूबर को होगी, जबकि अभ्यर्थी अपने नाम 19 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे. मरवाही विधानसभा उप-निर्वाचन के लिए मतदान 3 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी.

https://johar36garh.com/advertisement/pamgarh-bazar/