जांजगीर जिला के ब्यापारी से बिलासपुर में 10 लाख रुपए की लूट, जाँच में जुटी पुलिस 

Johar36garh News|जांजगीर जिला के अगरबत्ती ब्यापारी से बिलासपुर शहर में 10 लाख रुपए की लूट हो गई है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापार विहार में व्यापारी मयंक अग्रवाल अगरबत्ती खरीदने आया था। यह व्यापारी जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार सक्ति का रहने वाला है। व्यापारी मयंक अग्रवाल अपनी खरीदारी में लगा हुआ था। इसी बीच अज्ञात लुटेरों ने 10 लाख रुपए की लूट कर ली। घटना की सूचना मिलते ही तारबाहर थाने की पुलिस सक्रिय हो गई है। लेकिन अभी तक आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

See also  लोहर्सी के सरपंच का फैसला अब इस तारीख को, जारी हुआ आदेश