पामगढ़ में 2, 5 ,6  साल के बच्चे समेत मिले 17  नए संक्रमित, एक ही गांव से मिले 10 मरीज 

Johar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज 17 नए संक्रमित मिले हैं | जिसमें 2, 5 और 6 साल के बच्चे शामिल हैं | साथ ही एक ही गांव से 10 संक्रमित मिले हैं |
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मुलमुला में 10 संक्रमित मिले हैं | जिसमें एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं, संक्रमित में  2 और 5 साल का बच्चा भी शामिल हैं |  पनगांव में 3 पामगढ़, डोंगाकोहरौद, कुटराबोड़, झिलमिली में 1-1 मरीज मिले हैं | झिलमिली में भी एक 6 साल की बच्ची संक्रमित मिली है |

See also  CG : युवक को नग्न कर जमकर की मारपीट, 3 आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार