पूर्वांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, दो डिब्बे पटरी से उतरे

0
1061

Johar36garh News (Web Desk)|गोरखपुर से हावड़ा जा रही पूर्वांचल एक्‍सप्रेस (5048) मुजफ्फरपुर के सिलौत स्‍टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई। यह हादसा मुजफ्फरपुर-समस्‍तीपुर रेलखंड पर हुआ। ट्रेन के दो डिब्‍बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि हादसा एसी के उपकरण टूटकर पटरी पर गिरने के कारण हुआ।

ड्राइवर ने काफी सूझबूझ का परिचय देते हुए बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया। दुर्घटना में ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन फिलहाल रोक दिया है। कुछ ट्रेनें रूट बदलकर पास कराई जा रही हैं। ट्रैक पूरी तरह साफ होने में पांच से छह घंटे लग जाएंगे। आज से ही इस ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है। ट्रेन का एक एसी टू कोच और स्‍लीपर बोगी पटरी से उतर गई। ड्राइवर की सूझबूझ से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं होने पाई।पूर्व मध्‍य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पूर्वांचल एक्‍सप्रेस के यात्रियों को दूसरी ट्रेन से भिजवाने के इंतजाम किए जा रहे हैं।