Video : अकलतरा के नेशनल हाईवे में कार ने बाइक को मारी ठोकर, दो गंभीर 

Johar36garh News|जांजगीर-चांपा जिले अकलतरा के ग्राम अर्जुनी के पास नेशनल हाइवे में कार ने बाइक को ठोकर मार दी और खुद सड़क से उतर कर क्षतिग्रस्त हो गया | घटना में बाइक सवार युवक-युवती को गंभीर चोट आई है| जिसका उपचार जारी है |

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बिलासपुर की तरफ से एक कार CG 12 AW 3529 आ रही थी, इसी दौरान अकलतरा वार्ड क्र 18 निवासी राजेश निर्मलकर बाइक में एक युवती के साथ बिलासपुर की ओर जा रहे थे| वे अर्जुनी के पास रोड क्रॉस कर रहे थे ही कार ने ठोकर मार दी | जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए | वहीं घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | कार चालक मौके से फरार हो गया | आसपास के लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस की टीम पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया घटना की जांच अकलतरा पुलिस कर रही है।

See also  1200 एकड़ वन भूमि हिंडालको को दिए जाने पर आपत्ति, प्रभावित 3 ग्राम पंचायतों द्वारा ग्राम सभा में जमीन ना देने का प्रस्ताव पारित !