Video : अकलतरा के नेशनल हाईवे में कार ने बाइक को मारी ठोकर, दो गंभीर 

0
2184

Johar36garh News|जांजगीर-चांपा जिले अकलतरा के ग्राम अर्जुनी के पास नेशनल हाइवे में कार ने बाइक को ठोकर मार दी और खुद सड़क से उतर कर क्षतिग्रस्त हो गया | घटना में बाइक सवार युवक-युवती को गंभीर चोट आई है| जिसका उपचार जारी है |

Video : अकलतरा के नेशनल हाईवे में कार ने बाइक को मारी ठोकर, दो गंभीर मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम बिलासपुर की तरफ से एक कार CG 12 AW 3529 आ रही थी, इसी दौरान अकलतरा वार्ड क्र 18 निवासी राजेश निर्मलकर बाइक में एक युवती के साथ बिलासपुर की ओर जा रहे थे| वे अर्जुनी के पास रोड क्रॉस कर रहे थे ही कार ने ठोकर मार दी | जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए | वहीं घटना के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया और कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया | कार चालक मौके से फरार हो गया | आसपास के लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस की टीम पहुंची और घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया घटना की जांच अकलतरा पुलिस कर रही है।