Johar36garh News (Web Desk)|नेशनल हाईवे-71 स्थित माछरौली गांव के पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में दिनदहाड़े पांच नकाबपोश बदमाशों ने हवाई फायर कर कैश काउंटर से 7 लाख 11 हजार 331 रुपये लूट लिए। इससे पहले बदमाशों ने बैंक के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी की आंख पर मुक्का मारकर उसकी डबल बैरल लाइसेंसी बंदूक छीन ली और बैंक में घुस गए। दहशत फैलाने के लिए आरोपियों ने हवाई फायर किया और नकदी लूट दो बाइकों पर फरार हो गए। सूचना मिलने पर एसपी हिमांशु गर्ग, दो डीएसपी, सीआईए की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद जिलेभर में नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार माछरौली गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक में सुबह करीब 11 बजे सामान्य दिनों की तरह काम चल रहा था। गार्ड सतेंद्र कुमार बैंक के मुख्य द्वार पर तैनात था। इसी दौरान एक बाइक पर तीन नकाबपोश आए और बैंक के बाहर हवाई फायर कर दिया। इसके बाद सुरक्षा कर्मी की आंख पर मुक्का मारकर उसकी बंदूक छीन ली। इसके बाद दो नकाबपोश और पहुंच गए। सभी बैंक के अंदर घुस गए और कैश काउंटर पर मौजूद महिला कैशियर से करीब सात लाख 11 हजार 331 रुपये लूट कर फरार हो गए। वारदात के समय बैंक में करीब 20 उपभोक्ता मौजूद थे। बताया जा रहा है कि वारदात के बाद पांचों बदमाश खुडन गांव की तरफ भाग निकले। सूचना मिलने पर सीआईए की टीम ने बदमाशों के पीछे लगी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस बैंक और आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जिले में निश्चित रूप से बड़ी वारदात है। दो बाइक सवार पांच नकाबपोशों ने फायरिंग कर बैंक के कैशियर से 7 लाख से अधिक रुपये लूटे हैं। इस मामले में दो डीएसपी मामले की मॉनीटरिंग के लिए लगा दिए गए हैं। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
#हरियाणा के #झज्जर जिले में माछरौली गांव की @pnbindia की ब्रांच से कुछ बदमाशों ने आज सवेरे 9 लाख रूपये लूटे। pic.twitter.com/qXFzfuNJTa
— Satya Tiwari (@SatyaTi50606386) October 21, 2020
आज हरियाणा के झज्जर जिले में बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया गया।हर समय बैंक कर्मचारी भय के माहौल में काम किए का रहे है लेकिन केंद्रीय सरकार कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं।ट्वीट करके बड़े बड़े मंत्री अपना पल्ला झाड़ लेते है। वेतन बढ़ाने के नाम पर तो मुंह में दही जमाए बैठे है pic.twitter.com/maAgyFvHMe
— ❤️🇮🇳 Banking Guru Ji 🇮🇳 बैंकिंग गुरु जी 🇮🇳❤️ (@PAWANJA61001445) October 21, 2020